top of page
Writer's pictureRashtraputra

बॉम्बे टॉकीज़ के संस्थापक एवं भारतीय सिनेमा के आधार स्तम्भ राजनारायण दुबे का १०९ वां जन्मोत्सव


MEGASTAR AAZAAD AT DOORDARSHAN KENDRA

सनातनी राष्ट्रवादी फ़िल्मकार मेगास्टार आज़ाद, राष्ट्रवादी महिला निर्मात्री कामिनी दुबे एवं लीजेंडरी फिल्म कंपनी द बॉम्बे टॉकीज़ स्टूडियोज १० अक्टूबर २०१९ को अपने पितृ पुरुष, भारतीय सिनेमा के आधार स्तम्भ राजनारायण दुबे की १०९ वीं जयंती पुरे हर्षोल्लास के साथ मना रहे है |

OFFICIAL RASHTRAPUTRA POSTER

ज्ञातव्य है कि राजनारायण दुबे ने सन १९३४ में बॉम्बे टॉकीज़ की स्थापना की थी जो कि भारतीय सिनेमा के स्वर्णिम इतिहास के लिए जाना जाता है | बॉम्बे टॉकीज़ ने अनगिनत कालजयी कलाकार, तकनीशियन, गायक-गायिकाये एवं फ़िल्मी प्रतिभाओ को जन्म दिया, उन्हें मंच दिया, उनका पोषण किया एवं उन्हें सितारा बनाकर विश्व को उपहार दिया |


१९५४ में विघ्नसंतोषियो के प्रपंच के कारण अपनी उन्नति, प्रगति के शिखर पर बॉम्बे टॉकीज़ का बंद हो जाना भारतीय सिनेमा के लिए सबसे बड़ा आघात था | लगभग ६ दशको के बाद फ़िल्मकार मेगास्टार आज़ाद के नेतृत्व में बॉम्बे टॉकीज़ का पुनरुद्धार हुआ और राष्ट्रपुत्र के माध्यम से बॉम्बे टॉकीज़ ने एक नया इतिहास रच डाला |


राजनारायण दुबे के अधूरे स्वप्नों को साकार करने के उद्देश्य से सनातनी फ़िल्मकार मेगास्टार आज़ाद ने प्रयोगधर्मी, सामाजिक सरोकारों से जुड़े कथानक एवं सनातन संस्कृति का प्रखर उदघोष करने वाली विचारधारा को सिनेमा के माध्यम से जीवंत एवं अभिव्यक्त करने की सफल कोशिश की है और राजनारायण दुबे के मूल्यों और आदर्शो को धरोहर के रूप में प्रस्तुत किया है |

INVITATION LETTER

मेगास्टार आज़ाद ने लीजेंडरी फिल्म कंपनी बॉम्बे टॉकीज़ को पुनः सक्रिय करने के बाद बहुत ही कम समय में हिंदी फिल्म राष्ट्रपुत्र एवं विश्व की पहली मुख्यधारा की संस्कृत फिल्म अहं ब्रह्मास्मि का सृजन एवं सफल प्रदर्शन कर, अंतर्राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त कर बॉम्बे टॉकीज़ के आदि पुरुष राजनारायण दुबे को अपनी कलात्मक श्रद्धांजलि दिया है | अब उनके जन्म वार्षिकी का भव्य आयोजन कर उनके युगांतकारी योगदान का पुण्य स्मरण किया जा रहा है | इस अवसर पर राष्ट्रपुत्र और अहं ब्रह्मास्मि की वैश्विक सफलता के उपलक्ष में भव्य समारोह का आयोजन किया गया है |

OFFICIAL AHAM BRAHMASMI POSTER

राजनारायण दुबे की बनाई परंपरा के अनुसार सृजनशीलता एवं सफलता के लिए बॉम्बे टॉकीज़ के एक एक सदस्य को उसके योगदान के लिए ‘राजनारायण दुबे शिखर सम्मान’ से सम्मानित किया जायेगा |

Comments


bottom of page